Saturday, August 27, 2011

पहचान तेरी


पहचान तेरी


गिर गिर कर उठ
उठ उठ कर गिर
गिर कर उठना 
पहचान तेरी
यह जीवन है 
इस में घिरना
लड़कर आना 
पहचान तेरी ।

सुख सुख कर,
सूख गए तुम हो
ग़म से कर ले 
पहचान तेरी ।

यह जीवन ग़म से 
सजता है,
ग़म से लड़ने में 
शान तेरी  ।

आंसू छलके,
 जब ग़म जीते 
यह सुख के आंसू
शान तेरी ।


गिर गिर कर उठ
उठ उठ कर गिर
गिर कर उठना 
पहचान तेरी
                                                     _ संकल्प सक्सेना.


Saturday, August 20, 2011



कविता

क़लम उदास है
लिखने की प्यास है ,
अब किस्से कहूँ मैं जाके
मौसिक़ी उदास है.

मेरे प्रेरणा सरोवर 
तुम दूर क्यूँ हो बैठे,
रोती है क़लम मेरी,
मुक़तक उदास हैं.

जब लिखते हैं पंक्ति,
रो पड़ती है पांति,
सिसकती है क़लम,
कवि की जुबानी.

ख़त्म होगी स्याही 
रूठेगी रुबाई,
खोजेगी दुनिया,
ख़ुदाई दुहाई .
                  ____संकल्प सक्सेना .

शायरी


शायरी 

न कर शायरी को बदनाम 
हुस्न का नाम देकर
यह तो ख़ुदा का मुक़ाम है.

जिस्म फ़रोशी नहीं शायरी 
यह तो रूह का पयाम है.

दिल्लगी नहीं शायरी 
जो किसी हुस्न पर बर्बाद करें,
यह  तो एक शमा है 
जो उस नूर का पयाम है.

हुस्न पर शेर कसा
बदनाम किया शायरी को,
सच्चा शायर है वही
जो हुस्न की राह पर
अपना सर्वस्व क़ुर्बान करे
शायरी नाख़ुदा की,
शायर को भवसागर से पार करे.

शायरी है सजदा करना,
नूर के दरबार मैं ,
उस नशेमन की ललक है,
तेरे इस संसार में.

शायरी न  हुस्न है,
शायरी न है शबाब,
शायरी है बज़्म-ए-उल्फ़त,
शायरी से कायनात .
                               ___संकल्प सक्सेना 

Sunday, August 14, 2011

रण भूमि


रण भूमि

यह कविता हमारी  थल सेना, वायु सेना,नौ सेना  और स्वाधीनता संग्राम के सभी शहीदों  को समर्पित है.
I AM PROUD OF OUR INDIAN DEFENCE FORCES.

बरस रहे थे अंगारे,चल रही थीं गोलियां,
फिर भी अपना सीना ताने,
 बढ़ रही थी टोलियाँ.

वहां से बरसे थे अंगारे,
यहाँ से बरसे थे शोले,
घमासान था बड़ा ग़ज़ब का
काँप उठे थे नभ तारे.

कहीं डटे थे भगत सिंह,
तो कहीं डटे थे अर्जुन वीर,
धरती मान की लाज बचाने, 
उतरे रण मैं अभिमन्यु वीर.

लहू था वीर सपूतों का,
अभिषेक था भारत माता का,
स्वतंत्रता की देवी ने,
मांगा बलिदान सपूतों का.

बरक चढह के मुस्कानों की,
कुर्बान कर दिए पाने शीश,
नाच उठी थी मौत की देवी,
घरों से गूंजी थी अब चीख़.

बहनों ने खोये अपने भाई,
माँओं ने गंवाए अपने लाल,
क्रंदन के स्वरों के बीच,
स्वतंत्रता थी शर्मसार.

जिए नहीं हो अमर हुए हो,
कभी न भूलेंगे तुमको ,
गाथाओं की संजीवनी से,
नवजीवन देंगे तुमको.

                                ___ संकल्प सक्सेना 



चिंगारी


चिंगारी


सबसे पहले तो सभी भारत वासियों की तरफ़ से ६४वे स्वाधीनता दिवस की बधाई.
यह कविता मैं श्री. अन्ना हज़ारे जी  और श्री. अरविन्द केजरीवाल को समर्पित करत हूँ.
मैं सबसे  अपील   करता हूँ की उनका बढ़ चढ़ कर साथ दें ताकि, सही लोकपाल बिल पास हो और  हमारे देश से भ्रष्टाचार दूर हो सके .
 

चिंगारी अभी बुझी नहीं,
अभी आग लगाना बाकी है,
जल जायेगी होलिका,
बस होली आना बाकी है.

नन्हे से कण भले हों हम,
जो संग जलें, अंगार बने,
फिर आओ जिसमे हिम्मत हो,
देहन होलिका बाकी है.

जल रही है होलिका,
 जल रहे अंगारे हैं,
रंग उनका बसंती है,
बस राख़ लगाना बाक़ी है .
                   ____ संकल्प सक्सेना 

Saturday, August 6, 2011

घर



घर 

दूर घर से अपने, रह रहा हूँ अब मैं,
घर शब्द का मोल, समझ रहा हूँ अब मैं
दूर यहाँ परदेस में, तनहा जी रहा हूँ अब में
घर ही है जन्नत, समझ रहा हूँ अब मैं .


वो पापा की डांट, मम्मी का दुलार
भाई की शरारत, दीदी का प्यार
इन सब के लिए तड़प रहा हूँ अब मैं
घर शब्द का मोल, समझ रहा हूँ अब मैं .


मेरे माता पिता को नमन है शत-शत
त्याग से उनके पहचान, अपनी
बना रहा हूँ अब मैं
अरमानों पे उनके खरा उतरने की ,
जी तोड़ कोशिश कर रहा हूँ अब मैं
घर ही है जन्नत, समझ रहा हूँ अब मैं.


परदेस मैं हूँ, यादों को संजोये
घर जाने के मौके को, तरस रहा हूँ अब मैं
भाई की शरारत, दीदी का प्यार,
माँ बाबा के दीदार को तरस गया हूँ अब मैं,
घर शब्द का मोल, समझ रहा हूँ अब मैं
घर ही है जन्नत, समझ रहा हूँ अब मैं .
____ संकल्प सक्सेना.

Friday, August 5, 2011

कविता क्या है? (What IS POETRY)

कविता क्या है? (WHAT IS POETRY?)


How the first poem might be written

वियोगि होगा पहला कवि,
आह से उपजा होगा गान
छलक कर आँखों से चुप चाप
बही होगी कविता अन्जान .
                                                                        __ सुमित्रा नंदन पन्त

Poetry is nothing but a condition of stress in poets mind.

In the world of poetry stress is classified into two types
  1. Stress due to hardships in life.
  2. Stress due to Happiness.
Stress due to hardship in life is easy to grasp but Stress due to happiness is something which is not easily accepted by human mind.

For a poet this stress is nothing but jumbling of different kind of thoughts.

For example, if we meet someone or something inspires us then mind of a poet goes into continuous thinking process. This is very much similar to boiling of sea water.
Where, sea is similar to sea of knowledge (Depends on poet’s caliber).

The continuous thinking process results in cloud of intelligent thoughts because refining process on knowledge has already taken place during evaporation (continuous thinking).

The result is a heart touching poem which is nothing but shower of wisdom bestowed on the world by a poet.

So, we can also define poetry as a measure of person’s level of wisdom.

More the level of wisdom best is the poetry.

Comments and suggestions will be positively entertained.

                                      - SAXENA SANKALP RAJENDRA.

Tuesday, August 2, 2011

सियाह रात - २


सियाह रात - २

सियाह रात के साए में ,
जलती हुई शमा के बीच
ग़ज़लों के कैकशां में 
एक ग़ज़ल है मेरी बाहों में.

दिल में जज़्बात तूफ़ान भरे
आह में सुलगते अरमान मेरे
टकराती मंद हवाओं में 
देखो जाम से जाम मिले.

मदहोशी का यह आलम है
बारिश में भी एक सुलगन है,
बुझी हुई शमा के बीच
चरम तक पहुंचा प्रेम का बीज.
                                                                                        ____संकल्प सक्सेना 

सियाह रात - १


सियाह रात - १ 

सियाह रात के साए में,
चरागों से थे तुम चमके 
मेरे जीवन की राहों में ,
ख़्वाबों का जहां बनके

तुम्हे ही देखते थे हम, 
जो राहों में अँधेरा हो 
अँधेरी राह से चलकर ,
 उजालों तक थे हम पहुंचे 

तुझे मिलने की ख्वाहिश थी
यह हसरत रह गई दिल में,
मेरे अश्कों के दर्पण में में
तेरा ही नज़ारा हो.

मेरी आहों में आंसू हैं,
यह गम हैं तेरी उल्फ़त के
तेरे ही नूर की बारिश में 
अब मुझको नहाने दे.
                                     ____ संकल्प सक्सेना 

मंजिलें और इमारतें


दोस्तों,

यह कविता मैं आप सबके साथ बाँट रहा हूँ.
ब्लॉग पैर यह मेरी पहली कविता है.
पिछले साल मैंने अपने करियर की शुरुवात की.
पुणे  मैं जब मैं आया तो साइबर सिटी मगरपट्टा देख के मेरे होश उड़ गए.
वहीं से जन्मी  यह कविता.
_________________________________________________________________

मंज़िलें और इमारतें  

खिड़की से बाहर देख रहा हूँ,
ऊंची ऊंची इमारतें,
अपनी ज़िन्दगी देख रहा हूँ,
ऊंची ऊंची मंजिलें 

फर्क क्या है ! इमारतों और मंज़िलों में ?
हमारी कल्पना का प्रतिबिम्ब हैं इमारतें.
फर्क क्या है ! इमारतों और मंजिलों में ?
हमारी मंज़िलों का मुक़ाम हैं इमारतें.

ज़िन्दगी में अपनी झांको ,
मज़दूर लगे हैं अरमानों के ,
बन रही हैं इमारतें
मेहनत, लगन, ईमान हैं खम्बे 
बन रही हैं इमारतें.

इंसान का दिल फौलाद भरा है,
जिस दिन यह जाग जाएगा
पहुंचेगा मंज़िल आगे, सजदा करेंगी इमारतें.
                                                                    --- संकल्प सक्सेना